Sukhdev Singhs daughter: झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी (18) का दिल्ली में निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के सिर में अचानक दर्द शुरू हो गया था और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहकर एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. सुखदेव सिंह की बेटी के इस असामयिक निधन से पूरे परिवार में शोक की लहर व्यप्त है.
गौरतलब है कि मुख्य सचिव सुखदेव सिंह 15 दिनों की लंबी छुट्टी पर चले गये हैं. मुख्यमंत्री को भेजे गये छुट्टी से संबंधित आवेदन में उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत कारणों से उन्हें अवकाश में जाना पड़ रहा है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जताया शोक
राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बिटिया के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूँ।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। इस दुःख की घड़ी में पूरा राज्य श्री सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 6, 2022
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा
‘राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बेटी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति।‘
राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बेटी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर मन व्यथित है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को दुख सहने का साहस दें, ॐ शांति।
— Banna Gupta (@BannaGupta76) July 6, 2022
ये भी पढ़ें – Jharkhand: Sexual Harassment मामले में IAS अधिकारी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
Sukhdev Singhs daughter