मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना: रांची के 3 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा माफ

Mukhyamantri Urja Khushali yojna:  झारखंड की राजधानी रांची के तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए सौगात लायी है. मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत लिये  गए फैसले में  रांची जिले के कुल 6.50 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से सरकार ने 3 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने का निर्णय लिया है.   रांची में कुल 3.25 लाख ग्रामीण और 3.25 लाख शहरी उपभोक्ता है. जीएम पीके श्रीवास्तव  के मुताबिक करीब 90% ग्रामीण उपभोक्ता इस योजना के तहत आ रहे हैं और उनका बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा.

किनको  मिलेगा फायदा

जारी निर्देश के मुताबिक, जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 यूनिट प्रति माह या इससे कम रहता हो . उनका बिजली बिल पहले  ही माफ करने का निर्देश जारी हो चुका है. इस योजना के तहत रांची जिले के जो आर्थिक रूप से कमजोर 3 लाख से अधिक ग्रामीण और एक लाख से अधिक शहरी उपभोक्ता को लाभ मिलेगा. अब इन तीन लाख लोगों को बिजली बिल जमा नहीं करनी पड़ेगी.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : ‘एडवोकेट वेलफेयर फंड के सदस्य बनें और लाभ उठाएं’, सीएम Hemant Soren ने किया अधिवक्ताओं से आग्रह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *