साहिबगंज : बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज (Sahibganj) पहुंचे.मुख्यमंत्री का हेलीपैड पर आगमन के दौरान उनका स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. पतना स्थित आवासीय कार्यालय में वह काफी देर तक कार्यकर्ताओं के साथ भावी रणनीति पर चर्चा की. तलबरिया स्थित फुटबॉल मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर जिला के उपायुक्त ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया .
कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतना, बरहेट, बोआरीजोर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना. उनके दिए गए आवेदन को लिया.इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अपने कार्यकाल के दौरान हो रही परेशानी और चुनौतियों के बीच कार्य को बड़ी उपलब्धि माना.
झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कई नेता फर्जी सर्टिफिकेट लिए हुए हैं. देश में भाजपा से लोग त्रस्त हैं. झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है. कोर्ट भी इन्हें लताड़ रही है. लेकिन इनको शर्म लज्जा थोड़ी सी भी नहीं आ रही है. बस करना है तो करना है. उन्होंने कहा कि जब तक जेएमएम की सरकार है तब तक इस राज्य का बाल भी बांका नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें : इनलैंड पावर से जुड़े मामले में पूर्व विधायक Mamta Devi को 2 साल की सजा, हजारीबाग कोर्ट ने सुनाया फैसला