Cancer Hospital Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने रांची जिला के कांके स्थित सुकुरहुटू में बने कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।साल 2018 में इस अस्पताल का शिलान्यास किया गया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और रतन टाटा ने अस्पताल का शिलान्यास किया था. रांची के कांके में यह अस्पताल बनाया गया है. इसकी लागत चार सौ करोड़ आई है.
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में 82 बेड में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। अब झारखंड के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना होगा. राजधानी के कांके में इस हॉस्पिटल में ओपीडी के साथ फिलहाल 82 बेड की सुविधा होगी. इस अस्पताल में अक्टूबर 2022 से ही ओपीडी आरंभ हो गया था. यहां कैंसर के सभी टेस्ट और इलाज समेत रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी समेत अन्य सुविधा है. इस अस्पताल के आने से झारखंड को कैंसर से लड़ने में और आसानी होगी.
ये भी पढ़ें : रिम्स में 3 साल के लिए ट्यूटर कैसे कर लिया बहाल, HC ने झारखंड डेंटल काउंसिल से पूछ लिया सवाल
Cancer Hospital Jharkhand