मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) एवं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ने अमर वीर शहीद सोबरन सोरेन (Shaheed Sobran Soren) के शहादत दिवस के मौके पर रामगढ़ जिला के लुकैयाटांड़ स्थित स्मारक स्थल पर उनकी नवस्थापित प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया.
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दीं.
मुख्यमंत्री के रामगढ़ जिला स्थित लुकैयाटांड़ पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें : ‘कागज के हवाई जहाज बनाने वाले युवा अंतरिक्ष में भेज रहे रॉकेट…’ Mann Ki Baat में बोले PM मोदी