झारखंड हाईकोर्ट ने सीएम हेमंत और उनके करीबियों को खनन पट्टा दिये जाने के मामले में दायर याचिका पर राज्य सरकार व ईडी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के खान आवंटन मामले की सुनवाई हुई।
सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने राज्य सरकार और ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा है। इस संबंध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील महतो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।जिसपर आज सुनवाई हुई। झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र ने इस मामले को लेकर अगली सुनवाई के लिए एक मई की तारीख तय की है।
ये भी पढ़ें : ED कोर्ट ने निलंबित IAS Pooja Singhal की डिस्चार्ज याचिका खारिज की