Chhavi Ranjan Pooja Singhal Arrest: 1 साल में ही झारखंड के 2 बड़े घोटाला मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी. पहले 18 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला और अब करोड़ों का जमीन घोटाला. इन दोनों मामलों में 2 IAS अधिकारियों की गिरफ्तारी अब चर्चा में है. मनरेगा घोटाला केस में जहां एक और आईएएस पूजा सिंघल सलाखों के पीछे हैं वहीं अब जमीन घोटाला केस में आईएएस छवि रंजन की गिरफ्तारी हो गई. गौरतलब है कि रांची स्थित चेशायर होम रोड में 1 एकड़ जमीन और सेना की 4.55 एकड़ जमीन को फर्जी कागजातों के कब्जा और बिक्री संबंधी घोटाले में छवि रंजन को पुख्ता सबूतों के आधार पर गुरुवार को 10 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल 13 अप्रैल को ईडी ने इस सिलसिले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के 18 ठिकानों पर छापा मारा था. रांची के पूर्व डीसी और समाज कल्याण विभाग के मौजूदा निदेशक छवि रंजन के भी जमशेदपुर स्थित आवास पर छापा मारा गया था. मामले में गिरफ्तार 7 लोगों से पूछताछ और कागजातों की जांच के बाद ईडी को छवि रंजन की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले थे. आज जब उन्हें ईडी ने बुलाया तो गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी.
आज से ठीक 1 साल पहले 5 मई 2022 को तड़के ईडी ने खूंटी जिले में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस के सिलसिले में झारखंड की तात्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर छापा मारा था. छापेमारी में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास एवं कार्यालय से 19 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी मिली थी. निवेश समेत दस्तावेज भी मिले थे. 11 मई को पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. 25 मई को जेल भेज दिया गया. तब से पूजा सिंघल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. स्थायी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है लेकिन वहां से राहत नहीं मिली. 3 महीने की अंतरिम जमानत जरूर मिली.
ये भी पढ़ें – दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई, फिर बने IAS, ऐसे चर्चा में आए Chhavi Ranjan
ये भी पढ़ें – ये हैं IAS Chhavi Ranjan और इनके दामन पर लगे दाग, विवादों से रहा है पुराना नाता
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर: सेना की जमीन घोटाले मामले में IAS छवि रंजन गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई
Chhavi Ranjan Pooja Singhal Arrest