छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर बॉर्डर पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Chhattisgarh encounter) चल रही है, जो सुबह से ही जारी है. नक्सलियों की सूचना पर DRG और STF के जवान निकले थे. नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं दो जवान शहीद और दो जवान घायल भी हुए हैं.दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है. घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है. नक्सलियों के पास सेऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्ल, झारखंड -बिहार
ये भी पढ़ें : मेक्सिको में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से बस की टक्कर में 41 लोगों की जलकर मौत