छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली , 2 जवान शहीद, 2 घायल

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर बॉर्डर पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Bijapur encounter) चल रही है. नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 31नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. वहीं दो जवान शहीद और दो जवान घायल भी हुए हैं.दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है. घायल जवानों को निकालने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है.  मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है. नक्सलियों के पास सेऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.

नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है बड़ा ऑपरेशन 

गौरतलब है कि प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं और इस बीच नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव प्रभावित न हों. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम तुरंत नेशनल पार्क क्षेत्र के लिए निकल पड़ी. इस ऑपरेशन के दौरान रविवार की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में कई नक्‍सली ढेर हो गए. तक से ही सुरक्षाबलों और नक्‍सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है. हजारों  जवान नक्सलियों को घेरे हुए हैं.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्ल, झारखंड -बिहार 

 ये भी पढ़ें : दिल्ली में आप की हार के बाद भगवंत मान की कुर्सी पर मंडराया खतरा, बैठने वाले हैं केजरीवाल?