समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Chhattisgarh Crime News: सरकारी नौकरी के लालच में मां-पिता और दादी की हत्या, सैनिटाइजर और लकड़ी से घर में जलाता रहा डेडबॉडी

Chhattisgarh Crime News

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी के लालच में अपने माता-पिता और दादी की हत्या कर दी. इसके बाद घर में ही लाशों को लकड़ी और सैनिटाइजर से दो दिन तक जलाता रहा. इसके बाद पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस जब मामले की जांच करने उसके घर पहुंची तो घर में खून के छींटे मिले.

पुलिस को घर में जले हुए मानव अवशेष भी पुलिस को मिले. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक शिक्षक के बड़े बेटे उदित से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसने माता-पिता और दादी की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटका का है. यहां शिक्षक प्रभात भोई अपनी पत्नी सुलोचना भोई और मां 75 वर्षीय झरना भोई के साथ रहते थे. प्रभात का बेटा उदित भी उनके साथ रहता था. शिक्षक का एक बेटा  रायपुर में एमबीबीएस कर रहा है. बताया जा रहा है कि प्रभात का बड़ा बेटा उदित भोई नशे का आदी है. वह अक्सर पैसों के लिए अपने माता-पिता से झगड़ता रहता था.

7 मई को शिक्षक का बेटे के साथ पैसों को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार, बीते 7 मई को शिक्षक प्रभात भोई और उनके बेटे उदित के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. उसी दिन उदित ने अपने पिता की हत्या की साजिश रच डाली. जब घर में सभी सो गए तो रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हॉकी स्टिक से उदित ने पहले पिता के सिर पर अटैक किया, इसके बाद मां सुलोचना को मार दिया. वहीं इसी आवाज होने पर उदित की दादी उठीं तो उनके सिर पर स्टिक मारकर उनकी भी हत्या कर दी.

माता-पिता और दादी की हत्या के बाद उदित ने लाश को घर में बाथरूम में रख दिया. इसके एक दिन बाद उसने घर के पीछे तीनों के शव लकड़ी और सैनिटाइजर डालकर दो दिन तक जलाया. हत्या के आरोपी उदित भोई ने बेहद शातिर अंदाज में 12 मई को सिंघोड़ा थाने में अपने पिता, मां और दादी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.

शिक्षक का छोटा बेटा घर पहुंचा तो घर में पड़ा था ताला

इसके बाद जब शिक्षक प्रभात भोई के छोटे बड़े अमित को माता-पिता और दादी की गुमशुदगी के बारे में पता चला तो वह अपने गांव पुटका आ गया. अमित रायपुर में एमबीबीएस कर रहा है. अमित जब घर पहुंचा तो घर में ताला लगा था. उसका भाई उदित कहीं चला गया था.

इसके बाद अमित पीछे की बाउंड्री से कूदकर अपने घर में दाखिल हुआ तो देखा कि घर में खून के छींटे पड़े है और परिसर में कोई चीज जलाने के निशान होने के साथ ही मानव हड्डियां भी पड़ी थीं. अमित को कुछ अंदेशा हुआ तो उसने सिंघोड़ा थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी.

हत्या के बाद पिता के मोबाइल से रिश्तेदारों को आरोपी बेटा भेज रहा था मैसेज

इस बीच आरोपी उदित भोई अपने पिता प्रभात भोई के मोबाइल नंबर से अपने भाई अमित और अन्य रिश्तेदारों को सभी के सही सलामत होने का मैसेज भेज रहा था, ताकि सभी को लगे कि प्रभात सही सलामत हैं.

शिक्षक प्रभात के छोटे बेटे अमित की शिकायत के बाद जब पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल की लोकेशन के बारे में पता किया तो लोकेशन घटनास्थल के आसपास की मिली. इसके बाद पुलिस प्रभात भोई के घर जांच के लिए पहुंची तो देखा कि खून के छींटे और शव जलाए जाने के निशान थे. राख में मानव अवशेष भी थे.

बस्ती के लोगों ने देखा था शिक्षक के घर से उठता धुआं

मृतक का घर बस्ती से कुछ दूरी पर है. इस वजह से बस्ती के लोगों को घटना के बारे में जानकारी नहीं हो सकी, लेकिन बस्ती के लोगों ने शिक्षक के घर से धुआं उठने की बात पुलिस को बताई.

पुलिस ने जब शिक्षक के बड़े बेटे उदित भोई को पकड़कर उससे पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जब पुलिस सख्त हुई तो उसने माता-पिता और दादी की हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी बेटे उदित के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि 12 मई को आरोपी उदित भोई ने शिकायत की थी कि उसके पिता प्रभात भोई कहीं इलाज के लिए गए हैं और लौटे नहीं हैं. इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई. मोबाइल की लोकेशन निकाली तो घर के पास ही होने की जानकारी मिली.

गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां दो दिन से धुआं उठ रहा था. इसी के साथ उदित लोगों से ये भी पूछता था कि अनुकंपा नियुक्ति कैसे होती है.

एसपी ने कहा कि पुलिस जब घर के अंदर गई तो खून के छींटे और जलाए जाने के निशान के साथ ही राख में मानव अवशेष मिले, जिससे पुलिस समझ गई कि तीनों की हत्या करके यहीं जलाया गया है.

आरोपी उदित से कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. उसने बताया कि पैसे के लिए 7 मई को झगड़ा हुआ था. उसके बाद रात को उसने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें – जेल में पत्नी व बच्ची से हफ्ते में दो बार मिलने की इजाजत चाहते हैं निलंबित IAS Chhavi Ranjan, कोर्ट में की याचिका दाखिल

Related posts

By election 2022: उपचुनाव में BJP को नहीं झुलसा पाई ‘अग्निपथ’ की लपट, यूपी से त्रिपुरा तक दिखा भाजपा का जलवा

Manoj Singh

JEE Advanced में अभिजीत और उमंग को शानदार अंकों के साथ मिली सफलता

Sumeet Roy

Karnataka Elections: विधानसभा चुनाव में हनुमानजी की एंट्री, अब भाजपा को बजरंगबली का भरोसा!

Manoj Singh