एक्शन की तैयारी में BCCI!
‘रोहित मेरे बच्चे की तरह हैं’
इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) कहते देखे जा सकते हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उनसे फोन पर आधा-आधा घंटा बात करते हैं। चेतन शर्मा कहते हैं, ‘रोहित मेरे बच्चे की तरह हैं। सिलेक्टर्स का रोल बहुत बड़ा होता है। खिलाड़ी सिलेक्टर्स के टच में रहते हैं। जैसे रोहित शर्मा मुझसे आज सुबह आधे घंटे बात किया। डिपेंड करता है कि कौन सा सिलेक्टर बैठा है। मैं अलग टाइप का बंदा हूं। मेरा पेट काफी स्ट्रॉन्ग है, मेरे साथी या रोहित जो भी मुझसे बात करता है वह इस कमरे के बाहर नहीं जाएगी।’
‘सोफे पर लेटता है हार्दिक’
टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बारे में चेतन शर्मा कहते हैं कि वह घर मिलने आता है। बकौल चेतन(Chetan Sharma), ‘हार्दिक वह भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है। बहुत अच्छा है। बहुत हम्बल है बहुत अच्छा क्रिकेटर है। कुछ मौजूदा क्रिकेटर्स, मुझसे मिलने आते हैं। जैसे हार्दिक आया हुआ था। वह यहीं लेटा हुआ था। अभी दीपक हुड्डा आया था। उमेश यादव कुछ दिन पहले मिलकर गया। प्लेयर्स को बात करनी होती है चेयरमैन से। हार्दिक उस दिन दिल्ली में लैंड किया, मुझे फोन लगाया कि सर कहां हो, मैंने कहा घर पर हूं तो रात को ही आ गया क्योंकि जो बात मेरे घर में हो सकती है वो कहीं नहीं हो सकती।
‘टीम इंडिया में खिलाड़ी इंजेक्शन लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं’
चेतन शर्मा ने ज़ी मीडिया के खुफिया कैमरे के सामने खुलासा किया कि टीम इंडिया में खिलाड़ी इंजेक्शन लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल कर लेते हैं। इसके साथ ही चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सेलेक्ट और ड्रॉप करने पर भी खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच हुए विवाद से भी जुड़ा खुलासा किया, जिसमें विराट कोहली ने सौरव गांगुली पर आरोप लगाया था कि उन्हें बताए बिना ही कप्तानी से हटा दिया गया।
ये भी पढे:ADR के जारी आंकड़ों में 2021-22 में बीजेपी को मिला सबसे ज़्यादा ‘दान’, बाकी काफी पीछे