न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक स्टिंग ऑरेशन में दिए बयान के बाद विवादों में आये चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा दिया है। चेतन शर्मा ने जिस स्टिंग ऑपरेशन विवाद के बाद इस्तीफा दिया है, उसमें दरअसल वह यह कहते हुए देखे गये कि भारतीय खिलाड़ी खेलने के लिए अपनी चोट छुपाते हैं और इसके लिए वे इंजेक्शन का सहारा लेते हैं। स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को झूठा बता चुके हैं। इन विवादों के कारण ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव थ।. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने जब खराब प्रदर्शन किया था तब बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद नयी सेलेक्शन कमिटी बनायी गयी थी जिसके चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा को बनाया गया था।
स्टिंग में क्या कहा था चेतन शर्मा ने?
चेतन शर्मा ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि विराट कोहली को लगता था कि उनकी कप्तानी बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की वजह से गई। जब उन्हें यह बात बताई गई थी तो वहां 9 और सदस्य थे। तब सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि कप्तानी छोड़ने से पहले सोच लो। उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था. बाद में उन्होंने इस बात पर मीडिया में झूठ बोला।
यह भी पढ़ें: Jharkhand के नये राज्यपाल राधाकृष्णन आज आ रहे रांची, कल लेंगे शपथ ग्रहण