आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को नसीब हुई जीत, लखनऊ को 5 विकेट से हराया

अपने पहले मैच में मुम्बई इंडियन्स को हराने के बाद लगातार पांच मैच हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार जीत नसीब हो ही गयी। हालाकि यह जीत हासिल करने में भी उसे काफी पसीना बहाना पड़ा। 167 रनों केलक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 3 गेंद रहते यह 5 विकेट से जीत हासिल की।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन 63 रन ऋषभ पंत ने बनाए। इसके अलावा इसके अलावा मिचेल मार्श ने 30, आयुष बडोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 विकेट मिला।

चेन्नई के लिए शेख राशिद और रचिन रवीन्द्र ने 52 रनों की अच्छी शुरुआत देकर जीत की आधारशिला रखी। राशिद 27 और रचिन 37 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि एक समय चेन्नई 100 रनों के अंदर 4 विकेट गंवाकर संकट में जरूर आ गयी। लेकिन शिवम दुबे टीम के लिए संकटमोचन बने और टीम के लिए 48 बहुमूल्य रनों का योगदान किया।महेन्द्र सिंह धोनी ने भी 11 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को जिताने में महत्वपूरण योगदान दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: डीजीपी झारखण्ड ने चाईबासा अन्तर्गत संचालित नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की