IPL 2024: स्टोनिक के तूफान में उड़ी चेन्नई, मार्कस का तूफानी शतक फिरभी टॉप 10 में नहीं

Chennai blown away by Stonik's storm, Marcus's century still not in top 10

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मार्कस स्टोनिक ने न सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स को सन्न करने वाली शतकीय पारी खेली, बल्कि आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज भी कर दिया। इससे पहले आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम ने इतना बड़ रन चेज नहीं किया था। चेन्नई के जिस चेपक ग्राउंड पर CSK को हराने के लिए टीमों को सोचना पड़ता है, वहां विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद टीम लखनऊ के आगे खड़ी नहीं रह पायी। 3 गेंद शेष रहते ही लखनऊ ने यह रोमांचक जीत हासिल कर ली।
लखनऊ की यह जीत मार्कस स्टॉयनिस के पराक्रम की जीत थी जिन्होंने 124 रन ठोंककर टीम को यह सौगात दी। उन्होंने अकेले ही दम पर लखनऊ की टीम को मैच में जीत दिलायी। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर भी पहुंच गई है। यानी चेन्नई अब उससे एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर आ गया है। मार्कस ने 63 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमे उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए। स्टोनिक की यह पारी इसलिए खास है कि इससे पहले आईपीएल के इतिहास में चेज करते हुए किसी भी बल्लेबाज ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था। आईपीएल के 13 साल पहले 120 रनों की नाबाद पारी पॉल वाल्थटी ने चेन्नई के खिलाफ 2011 में खेली थी। वीरेंद्र सहवाग ने 119 रनों की पारी 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेली थी। संजू सैमसन ने भई पंजाब के खिलाफ 2021 में 119 रनों की पारी खेली थी। जबकि शेन वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ 2018 में 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी शतकीय पारियां

मार्कस स्टोनिक ने भले ही चेज करते हुए 120 रनों का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया है, लेकिन बता दें कि आईपीएल के इतिहास की यह सबसे बड़ी पारी नहीं है। इतना ही नहीं, सबसे बड़ी पारियों में यह टॉप 10 में भी नहीं है। तो आइए देखते हैं आईपीएल में किस धुरंधर ने कितनी बड़ी पारियां खेली हैं।

क्रिस गेल
क्रिस गेल ने सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाकर आईपीएल का इतिहास बनाया है। गेल ने आईपीएल 2013 में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाये थे।

ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंदों पर 158 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 चौको और 13 छक्कों की मदद से ये रन बनाये थे।

क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 2022 में आईपीएल 70 गेंदों पर 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 10 चौके लगाये।

एबी डिविलियर्स
2015 में एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों पर 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए।

केएल राहुल:
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 2020 में आरसीबी के खिलाफ 69 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 132 रन बनाये।

एबी डिविलियर्स:
एबी डिविलियर्स ने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 52 गेंदों में 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 129 रनों की शानदार पारी खेली थी।

शुभमन गिल:
2023 के प्लेऑफ में दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल की 129 रन की पारी गुजरात टाइटंस के लिए खेली थी।

क्रिस गेल:
आरसीबी के क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत 7 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में कुल 128 रन बनाए।

ऋषभ पंत
2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऋषभ पंत 63 गेंदों में 128 रन बनाए।

मुरली विजय:
2010 में मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 56 गेंदों में 127 रनों की यादगार पारी खेली थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन के बारे में पता है पाकिस्तान के लिए कर चुके हैं फील्डिंग!