Chattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली घटना हुई है। पुलिस के नक्सली मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गये हैं। नक्सलियों ने आईडी विस्फोट कर इस वारदात को अंजाम दिया है। आरम्भिक जानकारी के अनुसार 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर इस वारदात में शहीद हुए हैं। यह नक्सली वारदात दंतावाड़ा के अरनपुर में हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
नक्सली वारदात के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कड़ी प्रतिक्रिया आयी है। भूपेश ने कहा कि जिन्होंने इन वारदात को अंजाम दिया है। उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। इस बीच केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की और घटना की जानकारी ली। अमित शाह ने सीएम बघेल को हर मदद का आश्वासन भी दिया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कई बार बनाया है जवानों को निशाना
- अप्रैल 2021 – छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमाओं पर टेराम जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद।
- 13 मार्च 2018 – सुकमा में नक्सिलयों के ईआईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, तीन गंभीर रूप से घायल।
- 24 अप्रैल 2017 – सुकमा के दोरनापाल में सीआरपीएफ की बटालियन को नक्सलियों के एंबुश में फंसाकर किये गये हमले में 25 जवान शहीद, 7 गंभीर रूप से घायल।
- 12 मार्च 2017 – बस्तर में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद।
- अप्रैल 2015 – दंतेवाड़ा में नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट में में 4 जवान शहीद, 8 घायल।
- 12 अप्रैल 2014 – बस्तर में हुए नक्सली हमला में 5 जवान शहीद। इस हमले में 14 लोगों की जान चली गई थी।
- 11 मार्च 2014 – सुकमा जिले में माओवादी हमले में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
- 28 फरवरी, 2014 – दंतेवाड़ा जिले में माओवादी हमले में 6 पुलिस अधिकारी शहीद।
- 25 मई 2013 – झीरम घाटी में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमले में राज्य के पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा समेत कांग्रेस पार्टी के 25 नेताओं की मौत हो गई थी।
- 29 जून, 2010 – नारायणपुर जिले में माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद।
- 8 मई, 2010 – बीजापुर में नक्सलियों ने एक बुलेट प्रूफ वाहन में विस्फोट किया था जिसमें सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए।
- 6 अप्रैल, 2010 – दंतेवाड़ा का यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है। इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 75 जवान शहीद हो गए थे।
- 4 सितंबर, 2009 – बीजापुर में माओवादियों ने 4 ग्रामीणों की हत्या की।
- 27 जुलाई 2009 – दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट में छह लोगों की मौत।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत