समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Chattisgarh Congress Manifesto : छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया भरोसे का घोषणा पत्र, किए ये 20 बड़े वादे

image source : social media

Chattisgarh Congress Manifesto : बीजेपी के बाद छत्तीसगढ़ चुनावों के लिए कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसे पार्टी ने भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र सीएम भूपेश बघेल ने जारी किया. हालांकि, पार्टी के अन्य आला नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से घोषणा पत्र (Chattisgarh Congress Manifesto)  जनता के सामने रखा.

कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे Chattisgarh Congress Manifesto

1.धान का 3200 देगी कांग्रेस सरकार
2. जातीय जनगणना
3. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
4. 200 यूनिट फ्री बिजली
5. पीजी तक निःशुल्क शिक्षा
6. कर्जा माफी
7. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार
8. 700 नए रीपा
9. युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी
10. 500 रुपये में गैस सिलेंडर
11. भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष
12. 17.50 लाख आवास
13. लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये
14. 10 लाख तक मुफ्त इलाज
15. दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
16. तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में
18. परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी
19. सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
20. स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ
21. अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी
22.  भूमिहीन  को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार

 

 ये भी पढ़ें : ‘लालू के दवाब में हैं पलटूराम’, नीतीश कुमार पर अमित शाह का तीखा हमला