रंजीत यादव हत्याकांड मामले में इंसाफ नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार
ग्रामीणों को समझाने पहुंचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों का हंगामा
लगाया पुलिस पर हत्या को आत्महत्या में बदलने का गंभीर आरोप
Chatra poll boycott: चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड के नवरतनपुर के बूथ संख्या 201 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है। दोपहर एक बजे तक एक भी मतदाता ने अपना वोट कास्ट नहीं किया। गांव के रंजीत यादव नामक युवक के मौत के मामले में परिजनों को इंसाफ नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने अभी तक वोटिंग नहीं की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रंजीत यादव की हत्या को षड्यंत्र के तहत आत्महत्या बता कर केस बंद करने पर तुली है। जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। ग्रामीण पुलिस पदाधिकारियों पर हत्यारों से साठ-गांठ करने का आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार की सूचना पाकर एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विनोद टुडू, थाना प्रभारी कासिम अंसारी गांव में पहूंचकर लोगो को समझा-बुझाकर मतदान करने की अपील की । लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों के सामने उनकी एक नहीं चली । ग्रामीण इंसाफ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते रहे । इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस पदाधिकारियों से तीखी बहस भी हुई है। मौके पर मामले को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुलाया गया। ताकि किसी भी परिस्थिति में मतदान शुरू कराया जा सके।(Chatra poll boycott)
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखण्ड – बिहार
ये भी पढ़ें : चतरा: NDA प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने किया वोट, सभी से की मतदान करने की अपील
बाईट : मृतक की पत्नी व परिजन।