Chatra Police-Naxal Encounter: पलामूः चतरा जिले से सटे सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सुरक्षा बलों ने पलामू-चतरा सीमा पर माओवादियों खिलाफ अभियान शुरू किया था. इस अभियान में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन, जैप, आईआरबी के साथ-साथ पलामू और चतरा के जिला बल को लगाया गया था.
एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस मुठभेड़ में कुछ माओवादियों को गोली लगने की भी सूचना है. सूचना आ रही है कि मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं. जबकि मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद होने की खबर है.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सैक कमांडर गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां शामिल हैं. सैक कमांडरों पर 25 लाख और सब जोनल कमांडरों पर पांच लाख का इनाम है. वहीं मौके से दो एके 47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला, ED और पुलिस की दबिश के बाद Sanjay Tiwari ने किया सरेंडर