चतरा में झोलाछाप डॉक्टर के वजह से गई एक की जान, आक्रोशितों ने जाम किया NH22

Chatra News

Chatra News: झोलाछाप नें फिर ली एक शख्स की जान. आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-गया एनएच 22 को किया जाम. वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के पोस्तीया गांव की घटना. झोला छाप लालू यादव नें एक सप्ताह पूर्व सुरेंद्र यादव नामक शख्स का किया था इलाज, गलत इंजेक्शन लगते ही स्थिति हो गई थी गंभीर. परिजनों ने गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में कराया था भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत. सुरेंद्र की मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, आरोपी झोलाछाप की गिरफ्तारी और मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ किया पोस्तीया मोड़ के पास एनएच जाम. मौके पर पहुंची पुलिस, आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का किया जा रहा प्रयास. ग्रामीणों के हंगामें के बाद आरोपी हुआ फरार. जाम से सड़क के दोनों ओर लगी गाड़ियों की लंबी लाइन.

चतरा से सूर्यकांत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: JMM में शिबू सोरेन अब नयी भूमिका में, हेमंत सोरेन बनेंगे पार्टी अध्यक्ष