Chatra News: चतरा जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रा की जहर खाने से हुई मौत। स्कूल में ही छात्रा ने खाया जहर।
लड़की की बहन ने वार्डन पर आरोप लगाया कि समय पर अस्पताल नहीं लाने के कारण छात्रा की हुई मौत। 12वीं की छात्रा थी मृतका नेहा कुमारी। गिद्धौर के गांगपुर गांव की रहने वाली थी रेणु। स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डीईओ सहित अन्य अधिकारी।