Chatra News: भूमि विवाद को लेकर दो गुट के बीच चले लाठी-डंडे, महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल

chatra news, chatra fight, chatra latest news

Chatra News: चतरा में पुराने भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प की घटना हुई है. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाए. साथ ही धारदार हथियार से भी हमला किया है. इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान वर्षों से संचालित मोबाइल व जनरल स्टोर में भी तोड़फोड़ व क्षतिग्रस्त कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के न्यू बस स्टैंड में घटी है. दुकान के सामने बालू गिराने से मना करने से नाराज युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है। दोनों पक्ष के लोग सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रहने वाले है। इधर घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढें: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, 6 राज्य समेत झारखंड के गृह सचिव हटाए गए