Chatra Naxal News: नक्सलियों की घिनौनी करतूत, दिया बड़ी घटना को अंजाम। लेमबुवा गांव निवासी विष्णु साव की अपहरण के बाद हत्या। अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे विष्णु का चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने किया था अपहरण। अपहरण के थोड़ी देर बाद ही उतारा मौत के घाट। टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से किया गया शव बरामद। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, इलाके की घेराबंदी कर चलाया जा रहा सर्च अभियान। ईलाके में नक्सलियों के दस्तक से दहशत में लोग। पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने का शक। एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ हैं मौके पर मौजूद।
ये भी पढ़ें: हाथ-पैर और कमर में रस्सी से बांधकर खंभे से जकड़ दिया… कमरा खाली नहीं करने पर शिक्षिका को बनाया बंधक
Chatra Naxal News