Chatra MP Sunil Singh missing! झारखण्ड के चतरा सांसद (Chatra MP) सुनील सिंह (sunil singh) के लापता होने के पोस्टर लोगों ने लगा दिए हैं। बताया जा रहा है कि चतरा से बीजेपी सांसद सुनील सिंह (Chatra MP sunil singh) के खिलाफ संसदीय क्षेत्र के चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटूआग की टोला चिरोखाड़ में 26 जनवरी 2023 (गणतंत्र दिवस) पर झंडोत्तोलन के लिए इलाके में ‘कहां हैं सांसद'(Chatra MP Sunil Singh missing!) के पोस्टर लगाए गए हैं।
पोस्टर में क्या लिखा है?
पोस्टर में लिखा हुआ है कि माननीय सांसद सुनील सिंह जी आपने चटूआग गाँव को 2017 में गोद लिया था। यह बात किसी से नहीं कहेंगे, चिरोखाड फिर आ जाइए।
पोस्टर में आगे लिखा हुआ है कि 26 जनवरी 2018 को ग्राम चाटूआग के टोला चिरोखाड में झंडोत्तोलन के बाद आप पर ग्रामवासियों की नजर नहीं पड़ी है। गाँव वाले कुछ नहीं मांगेंगे, लौट के आ जाइए।
बदबूदार पानी पी लेंगे, लेकिन पानी के लिए उफ्फ तक नहीं कहेंगे, हमें मत भूल जाइए सांसद महोदय।
खटिया डोली में अस्पताल चले जाएंगे, सड़क नहीं मांगेंगे। खुले आसमान में रह लेंगे, लेकिन घर का नाम जुबान पर नहीं लाएंगे। सब गलती हमारी थी लौटकर फिर आ जाइए सांसद महोदय।
आपके साथ मिलकर 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस झंडोत्तोलन की मनोकामना है चिरोखाड आ जाइए सांसद महोदय।
ये भी पढ़ें : रांची में चर्च कॉम्प्लेक्स की दुकान में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू