Chatra police- Naxal Encounter
चतरा (chatra) : नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों की नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ (chatra police naxal encounter) हो गयी।दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली। खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग गए। यह मुठभेड़ (chatra police naxal encounter) चतरा-पलामू बार्डर पर स्थित कुटिल-जोबिया जंगल मे हुई (jobia jangal encounter)।
मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर सघन सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ के जवान, बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें : नेताजी का झारखंड से रिश्ता…, देश में आखिरी बार झारखंड के इसी स्टेशन पर देखे गए थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस