Chatra News : सूर्य की तपिश की शुरुआत हो गई है. मार्च महीने में ही आसमान आग उगल रहा है. ऐसे में मामूली दुर्घटनाएं भी बड़ी घटना का रूप ले रही है. चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कसारी पंचायत के केंदु केंदू गांव में 220 बोल्ट तार के शॉर्ट सर्किट हो जाने से पांच मचान में आग लग गई. जिससे पांचो मचान में रखे पुआल जलकर खाक हो गए. मचान गांव के हीं राजकुमार साव, विनोद साव, कृष्णा साव, सुबोध साव और मनोज साव का था. आग की सूचना पाकर सिमरिया पुलिस दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. दमकल के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन लपटे इतनी तेज थी कि काबू नहीं पाया जा सका. पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों के बीच जानवर के चारा का समस्या उत्पन हो गया है. सभी भुक्तभोगियों ने आवेदन देकर मुआवजे का मांग की है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में मोबाइल झपट कर भाग रहे 2 चोरों की लोगों ने जमकर की पिटाई, यहां देखें VIDEO
चतरा से सूर्यकांत कमल की रिपोर्ट