खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट
बिहार के खगड़िया जिला के अंतर्गत गोगरी जमालपुर बाजार में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई हथोड़े भी बरसे। जानकारी के मुताबिक भगवा चौक के पास एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मारा था उसी का बदला लेने के लिए सोनू शू सेंटर के पास एक पक्ष के दो दर्जन लोग दूसरे पक्ष को पीटने लगे जिसमें तीन चार दुकान को क्षती पहुंची है।
मारपीट में एक दुकानदार का सिर पर गहरी चोट आयी है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. मौके पर SHO के निर्देश पर दो-तीन दरोगा तीन- चार हवलदार दुकानदारों से जांच पड़ताल कर रहे हैं. झगड़े की शुरुआत जवाहर ज्वेलर्स के पास से हुई आसपास के बाजार के दुकानदारों ने इस झगड़े को सुलझाने में काफी कोशिश की लेकिन दोनों पक्षों की मनमानी की वजह से मारपीट और ज्यादा बढ़ गयी। फिलहाल गोगरी थाना प्रभारी रंजीत कुमार के दिशा निर्देश पर आधे दर्जन अपराधियों को जेल में बंद करके कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.
बिहार के खगड़िया में सिर्फ 10 रूपए के लिए जमकर मारपीट, चलाए गए हथौड़े, कई घायल @bihar_police @samacharplusjb #khagaria #khagariacrime #biharcrime pic.twitter.com/FakcynvLkA
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 22, 2022
इसे भी पढ़ें: Bihar में खत्म होगी BJP-JDU की यारी! यूपी चुनाव खत्म होने का इंतजार, नीतीश कर रहे विचार!