पटाखा फैक्टरियों में विस्फोटों से कोहराम, पश्चिम बंगाल में 6 और गुजरात में 12 की मौत

पश्चिम बंगाल और गुजरात में पटाखा फैक्टरियों में विस्फोटों से कोहराम मच गया है। पश्चिम बंगाल में जहां दक्षिण 24 परगना में अवैध फैक्टरी में विस्फोट से 6 लोगों की मौत हुई है, वहीं, गुजरात के बनासकांठा के डीसा स्थित धुनवा रोड पर पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गयी है। गुजरात की पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से फैक्ट्री में काम कर रहे 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाकी घायल 7 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पश्चिम बंगाल में फैक्टरी में हुए विस्फोट में 3 बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई है।

गुजरात के बनासकांठा में आग की घटना बॉयलर फटने के कारण हुई है। आग की घटना के बाद फैक्ट्री की पहली मंजिल ढह गई।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए मृतकों और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। आग के कारण फैक्ट्री का स्लैब टूट गया. जिसके कारण बचाव कार्य में बाधा आई। आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिस कंपनी में आग लगी, उसका नाम दीपक ट्रेडर्स है। कंपनी में पटाखे बनाए जाते हैं।

वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में सोमवार रात अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ। यह धमाका स्थआनीय निवासी चंद्रनाथ बनिक के घर में हुई, जहां अवैध रूप से पटाखों का निर्माण हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पूरा घर आग की लपटों में घिरा हुआ था। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आयी। इसके बाद ढोलाहाट पुलिस स्टेशन की टीम और राज्य दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। मंगलवार सुबत आग बुझायी जा सकी थी। छह जले हुए शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद इमरान खान नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित