रांची और आसपास आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather : झारखंड की राजधानी रांची में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक रविवार शाम से ही कई इलाकों में मौसम साफ होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में राज्य भर में (Jharkhand Weather) हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. कहीं कहीं मेघगर्जन, आंधी और ओलावृष्टि के साथ साथ भारी बारिश की भी जानकारी मौसम केंद्र ने जारी की है.

मौसम केंद्र में अपने ताजा मौसम अपडेट में रविवार 23 मार्च को भी राज्य के चार जिला गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर बाकी के 20 जिलों में कहीं कहीं मेघर्जन, वज्रपात और तेज हवा के झोंके के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को कोल्हान और संताल परगना में तेज हवाओं के साथ गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार से अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : Ranchi: आंगनबाड़ी सेविकाएं ले रही थी मंईयां सम्मान योजना के वेरिफिकेशन के लिए पैसे, रांची डीसी ने मांगा स्पष्टीकरण