समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Cyclone Mocha के असर से तेज बारिश की संभावनाएं, बंगाल-ओडिशा समेत इन राज्यों में ALERT

Cyclone Mocha 

Cyclone Mocha का असर देश के कई राज्यों में दिखने लगा है. मौसम विभाग ने बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के तटीय इलाकों के अलावा देश के कई मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश की आशंका जताई है.मौसम विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, चक्रवात मोका देश के किन हिस्सों को कहां तक प्रभावित करेगा, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 10 मई तक तीव्र होगा. इसके असर से आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, कर्नाटक के दक्षिणी भाग, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा-बंगाल में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 मई को तूफान के डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. 10 मई को मोका तूफान दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी, बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी और अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इसके चलते 12 मई तक अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी. वहीं, तटीय और सीमावर्ती इलाकों में 9 से 11 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. बंगाल और ओडिशा दोनों में इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है. धीरे-धीरे यह पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को कवर कर लेगा.

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहेगी तथा समुद्र में ऊंची लहर उठ सकती हैं. आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण और तटीय कर्नाटक, केरल और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.

ये भी पढ़ें – अरे रे! घर पर रामकथा करने आए थे धीरेंद्र आचार्य, यजमान की पत्नी को ही भगा ले गया शिष्य

Cyclone Mocha

Related posts

Bihar: यूक्रेन से लौटा छात्र तो घर लौटी खुशियां, परिजनों ने ली राहत की सांस

Pramod Kumar

देश विरोधी कंटेंट पर सरकार का एक्शन, दुष्प्रचार फैलाने वाले 16 YouTube चैनल ब्लॉक, 6 पाकिस्तानी चैनल भी बैन

Sumeet Roy

Goodfellows: बुजुर्गों का ख्याल रखेंगे रतन टाटा, 25 वर्षीय युवा के आइडिया भाया निवेश कर स्टार्टअप किया लॉन्च

Pramod Kumar