भारत के बिना चैम्पियन्स ट्रॉफी या… आज आईसीसी करेगा फैसला! पाकिस्तान के अड़ने से आयी नौबत

तो क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के बिना खेली जायेगी? यह एक बड़ा सवाल क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उठ रहा है। लेकिन अभी इस पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। 29 नवंबर यानी आज तय हो जायेगा कि ट्रॉफी भारत के बिना पाकिस्तान में खेली जयेगी या फिर भारत के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जायेंगे या फिर यह फिर ट्रॉफी का वैन्यू पाकिस्तान से छिन जायेगा। शुक्रवार को आईसीसी की महत्वपूर्ण बैठक होगी और इसी में सारा कुछ तय होगा। मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) समेत सभी बोर्ड सदस्य शामिल होंगे। यह मीटिंग पाकिस्तान की जिद के कारण बुलानी पड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और टीम इंडिया ने पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर रही है, वहीं पाकिस्तान भारत के उसके देश में ही आकर खेलने के लिए अड़ा हुआ है। इसी के कारण यह विवाद बढ़ गया है।

आईसीसी की मीटिंग मे तीन विकल्पों पर विमर्श

आईसीसी की मीटिंग में तीन विकल्पों पर विचार किया जाएगा, पहला विकल्प यह है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर हो यानी भारत अपने सारे मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेले। भारतीय टीम के मैचों को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। दूसरा विकल्प है कि टूर्नामेंट पूरे तरीके से पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा तथा मेजबानी के अधिकार PCB के पास ही रहें। वहीं, अंतिम विकल्प है कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम इसका हिस्सा नहीं होगी।

चैम्पियन्स ट्रॉफी टूर्नामेंट 19 फरवरी से मार्च के बीच होना है, लेकिन ICC ने अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन, रिम्स में ली अंतिम सांस