भारत के पाकिस्तान जाकर नहीं खेलने के कारण फरवरी महीने से शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी की मेजबानी तो खतरे में नजर आ रही थी, अब जब टूर्नामेंट के दिन नजदीक आ गये है, तब कुछ ऐसा हुआ कि आईसीसी पाकिस्तान की तैयारियों से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। कहीं ऐसा न हो कि अपनी तैयारियों के कारण पाकिस्तान इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी से हाथ धो बैठे। इतना ही नहीं, आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अल्टीमेटम भी दे दिया है।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि आईसीसी पीसीबी से नाराज हो गया है। दरअसल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी के अधिकारियों ने हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियमों का दौरा किया था। स्टेडियमों का हालत देखकर आईसीसी के होश उड़ गये। स्टेडियमों में शुरू हुआ निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। स्टेडियम तक जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 19 फरवरी को होना है, इसी को देखते हुए आईसीसी अधिकारियों ने सभी अधूरे काम पूरे करने के लिए पीसीबी को 25 जनवरी तक का समय दिया है।
इसका मतलब हुआ कि अगर 25 जनवरी तक स्टेडियम में निर्माण कार्य और सड़कें दुरुस्त नहीं हुईं तो आईसीसी कोई भी फैसला ले सकती है। 25 जनवरी केबाद आईसीसी की टीम एक बार फिर से दौरा करने आएगी। अगर किसी भी तरह ही कोई भी खामी सामने आयी तो पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी वापस ले ली जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी पाकिस्तान से मेजबानी वापस लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करायेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बीपीएससी प्रोटेस्ट की आड़ में क्या कर रहे थे प्रशांत किशोर! कोर्ट रिकॉर्ड से खुला राज!