Champai Soren BJP: झारखंड के राजनितिक गलियारों में आए दिन सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. इसी बीच चम्पाई सोरेन के BJP में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज हैं. कुछ दिनों पहले ही चम्पाई सोरेन कोलकाता के रास्ते दिल्ली गए थे और इसी बीच उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की. इन सारी बातों के बीच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर चुप्पी तोड़ी है. चम्पाई सोरेन ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोजी और अमित शाह पर विश्वास है. हमने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है. यह हमने सियासी पारी का नया अध्याय शुरू किया है.
Champai Soren ने तोड़ी चुप्पी, BJP में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री की पहली प्रतिक्रिया, देखें VIDEO@AmitShah @BJP4India @ChampaiSoren @BJP4Jharkhand @JmmJharkhand #ChampaiSoren #ChampaiSorenBJP #ChampaiSorenJMM #ChampaiSorenJharkhand #ChampaiSorennews #SamaharPlus pic.twitter.com/DFdAeAYELX
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) August 27, 2024