Kalpana Soren के लिए Champai Soren छोड़ेंगे मुख्यमंत्री पद की कुर्सी? Nishikant Dubey का बड़ा दावा

Nishikant Dubey Jharkhand Politics

Nishikant Dubey Jharkhand Politics: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. दुबे ने कहा कि जेल में बंद हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फरमान जारी किया है और अब वो राज्य में नए सीएम के रूप में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को बैठाना चाहते हैं. यही वजह है कि सीएम चंपई सोरेने दो दिन से ना सरकारी कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं और ना पार्टी के कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं.

निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, पिछले 2 दिन झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी किसी सरकारी या पार्टी के कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं. सूचना अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने उन्हें कल्पना सोरेन जी के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ने का फरमान जारी किया है. सीता सोरेन जी ,लोबिन जी और चमरा लिंडा जी ने निर्णय ले लिया है, खेला होबे?

Nishikant Dubey Jharkhand Politics

निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि झारखंड की राजनीति में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है. उन्होंने पोस्ट के जरिए खुलकर कहा है कि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन अन्य नेताओं के साथ मिलकर सत्ता का उलटफेर कर सकती हैं. बता दें कि हाल ही में सीता सोरेन ने बीजेपी जॉइन की है और पार्टी ने उन्हें दुमका लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: Lobin Hembrom राजमहल से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में JMM पर लगाये बड़े आरोप

Nishikant Dubey Jharkhand Politics