Champai Soren on Hemant Soren: Champai Soren ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में जल्द बनेगी BJP की सरकार

Champai Soren on Hemant Soren

Champai Soren on Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाईसोरेन ने जमशेदपुर में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता परिवर्तन चाहती है. सरकार के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं. लोगों की भीड़ बता रही है कि इस बार राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. जो आदिवासियों के लिए काम करेगी. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की बड़े स्तर पर घुसपैठ हो रही है. इससे सर्वाधिक नुकसान आदिवासियों को हो रहा है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के लोग सुरक्षित वोट बैंक के लिए इस गंभीर समस्या के समाधान की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: पांच जिलों की महिलाओं को सौगात देंगे सीएम हेमंत सोरेन

Champai Soren on Hemant Soren