Champai Soren joining BJP: आगामी दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में एक बार फिर हो रही सियासी हलचल ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की बीजेपी के साथ जाने के अटकलें एक बार फिर तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन आज एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. रविवार को वे कोलकाता पहुंचे और पार्क होटल में भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि यही से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की संभावना है. उनके साथ उनके दोनों बेटे बाबूलाल सोरेन और वकील सोरेन भी हैं. उनके भी दिल्ली आने की चर्चा हो रही है.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे थे. चर्चा यह भी थी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से उनकी बात भी हुई थी. जेएमएम के कुछ विधायक भी उनके संपर्क में थे. हालांकि बीजेपी के साथ उनकी बात नहीं बनी. वापस झारखंड आने के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. लेकिन उनका दिल्ली आना एक फिर अटकलों को हवा दे गया है.
ये भी पढ़ें: Jamshedpur: लापता विमान चांडिल डैम में मिला, नौसेना की टीम ने खोज निकाला
Champai Soren joining BJP