झारखंड सरकार ने घरेलू बिजली पर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। जेबीवीएनएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नया बिजली टैरिफ जारी किया है जिसमें बिजली की टैरिफ में 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गयी है। बढ़ी हुई बिजली दर के अनुसार, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.30 की जगह 6.55 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे। वहीं, ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 50 पैसा ज्यादा देना होगा। इंडस्ट्रियल रेट में भी इजाफा किया गया है। इंडस्ट्रियल प्रति यूनिट दर 15 पैसे की वृद्धि हुई है।
बता दें कि मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 100 की जगह 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी। इस प्रकार राज्य की जनता को राहत देने के बाद बिजली का झटका सरकार ने दे दिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सहयोगियों ने भी छेड़ रखा है ‘कांग्रेस मुक्त’ अभियान! पहली बार सबसे कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!