19 और 20 जनवरी को आयोजित पश्चिम सिंहभूम जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (West Singhbhum District Level Athletics Competition) चाईबासा के एसोसिएशन मैदान में शुरू हो गई है। इसका विधिवत उद्घाटन चाईबासा के एसडीपीओ बहामन टुटी ने किया।
पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित हो रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं। अंडर 14 और 16 के चयनित खिलाड़ी सीधे राष्ट्रीय अंतर जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बाकी चयनित खिलाड़ी 2025 में जो भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी उसमें पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड -बिहार
ये भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी का बांग्लादेशी कनेक्शन, पुलिस ने किए कई खुलासे