Chaibasa Triple Murder: चाईबासा में पति ने पत्नी और 2 बेटियों की गला काटकर हत्या

chaibasa triple murder, चाईबासा, चाईबासा में ट्रिपल मर्डर

Chaibasa Triple Murder: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक दरिंदे ने एक अत्याचारपूर्ण हमला किया, जिसमें पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला काटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से लोगों में बहुत उथल-पुथल है।

मर्डर की गहरी दिलचस्पी

महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। यह हमलावर नशे के हालात में था, जिससे उसने इस अत्याचारपूर्ण कार्य को किया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मर्डर की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को सुरक्षित स्थान पर रखा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि घटना का सच सामने आ सके।

आरोपी का बयान

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और बच्चों के साथ लगातार झगड़े होते थे, जिससे उसे गुस्सा आ गया और वह उन्हें हत्या कर दिया। पुलिस ने उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद किया है।

न्यायिक कार्रवाई की उम्मीद

लोगों की उम्मीद है कि इस मामले में न्यायिक कार्रवाई जल्दी से हो और आरोपी को सख्त सजा मिले। इस घटना ने लोगों की आत्मा में दरिंदगी का दर्द और भी बढ़ा दिया है।

चाईबासा में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैला हुआ है और सज्जनों की ओर से न्यायिक कार्रवाई की मांग की जा रही है।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: रांची की आकांक्षा सिंह को 44वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर