Chaibasa News: झारखंड में CRPF और झारखंड पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन के तहत चाईबासा जिला अंतर्गत भाकपा (माओ) के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है. इसी क्रम में चाईबासा पुलिस, CoBRA, CRPF एवं जे.जे. के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र से 5-5 KG का 03 IED को बरामद कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से यथास्थान विनष्ट किया गया।
इसे भी पढें: दिमाग खाने वाले अमीबा बीमारी से पाकिस्तान में लोग गंवा रहे जान, भारत को है कितना खतरा? चपेट में आ चुका है एक राज्य