Chaibasa Naxalite Encounter: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ और जेटेया थानाक्षेत्र के सीमावर्ती लिपुंगा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की संख्या पांच हो गयी है. सुबह मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में चार नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. बाद में दोपहर के समय एक और महिला का शव बरामद हुआ है. मारे गये नक्सलियों में जोनल कमांडर कांडे होनहागा, सबजोनल कमांडर सिंगराय उर्फ मनोज, दस्ता सदस्य जोगा, दस्ता सदस्य सूर्या उर्फ मनता देवगम उर्फ मुंडा और दस्ता सदस्य सपनी हांसदा शामिल हैं.
जबकि एरिया कमांडर टाईगर उर्फ पांडु हांसदा और दस्ता सदस्य बतारी बानरा को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 02 एसएलआर राईफल, 01 इंसास राईफल, 09 एमएम का एक पिस्टल, 02 बोल्ट एक्शन राईफल, 13 पीस डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किये गए हैं. मृतक और गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ जिला के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं.
सर्च के दौरान शवों के अलावा दो एसएलआर राइफल, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, दो बोल्ट एक्शन राइफल, 9एमएम का एक पिस्टल, 13 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य, 15-18 लोगों की ठहरने की सामग्री, विभिन्न प्रकार की जीवनरक्षक दवाई और अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मॉनसून दो हफ्ते लेट, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट, जानें अपने शहर का हाल
Chaibasa Naxalite Encounter