Chaibasa Naxalite Camp Demolished चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिया गांव के समीप नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है. (Chaibasa Naxalite Camp)
जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं का अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इस सूचना को लेकर 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीम शामिल है.
अंबिया गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का था कैंप
इन जवानों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंबिया गांव के समीप जंगल में नक्सलियों का कैंप मिला. जिसे पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. हालांकि इस कैंप से कोई सामग्री मिलने की सूचना अब तक नहीं मिली है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि नक्सलियों ने खुद को पुलिस से बचने और पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से चाईबासा के जंगलों में आईईडी लगा रखे हैं.
ये भी पढ़ें : आजसू पार्टी का सामाजिक न्याय मार्च, राज्यभर से राजधानी में जुटे हजारों कार्यकर्ता