Chaibasa Naxal: चाईबासा के सोनुवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर 

Chaibasa Naxal

Chaibasa Naxal: झारखंड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो नक्सली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली को मार गिराया गया है. इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है.

झारखंड में नक्सलवाद के खात्मे के लिए तैयार की गई डेडलाइन को पूरा करने के लिए झारखंड पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस महीने पुलिस एनकाउंटर में अब तक चार नक्सली मारे गए हैं. ताजा मामला झारखंड के चाईबासा जिला का है. बुधवार की सुबह चाईबासा के सोनुवा थाना क्षेत्र के बिलाटी टोला के पास स्थित जंगल में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ और जैगुआर के जवानों की टीम जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी.