समाचार प्लस
Breaking झारखंड पश्चिमी सिंहभूम फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Chaibasa Naxalite Police Encounter : चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डिप्टी कमांडेंट को लगी गोली, रांची किया गया एयरलिफ्ट

Chaibasa Naxalite Police Encounter : चाईबासा (Chaibasa) के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पंचाल तुबरु गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 209 कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दीपक तिवारी को गोली लगी है, जिसमें वह घायल हुए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कोबरा बटालियन रूटीन पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने (Chaibasa Naxalite Police Encounter) कोबरा बटालियन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है.

जानकारी के मुताबिक दीपक तिवारी की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उन्हें एयरलिफ्ट करके चाईबासा (Chaibasa) से रांची लाया गया. वहीं जिस एरिया में मुठभेड़ हुआ है पुलिस ने उसे सील कर सर्च अभियान चलाने की बात भी कह रही है. हालांकि इस बाबत अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ें : Dhanbad: बिंदी लगाकर गई स्कूल तो टीचर ने चांटा मारा, आहत 10 वीं की छात्रा ने कर ली आत्महत्या