Chaibasa Accident News: चाईबासा टाटा मुख मार्ग पर कुजू पुलिया के ऊपर बाइक सवार युवकों को एक यात्री वाहन ने रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने इसके विरोध में टाटा चाईबासा मुख्य मार्ग को एक घंटे तक जाम रखा. मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंचकर घटनास्थल से गंभीर युवक और शव को उठाकर सदर अस्पताल ले आए. हालांकि दोनों का पता नहीं चल रहा है. गाड़ी नंबर से दोनों युवक बड़बिल उड़ीसा के तरफ के रहने वाले लगते हैं. जानकारी के अनुसार उड़ीसा से जमशेदपुर की ओर उड़ीसा नंबर के मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान कुजू पुलिया के ऊपर जमशेदपुर से आ रही है एक यात्री बस की चपेट में बाइक सवार आ गए . जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना होते ही बस चालक बस लेकर वहां से फरार हो गए.
इसके बाद पुलिया के ऊपर ही दोनों युवक काफी देर पड़े रहे. स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने के बाद पुलिया के ऊपर ही जाम लगा दिए. जिससे टाटा चाईबासा मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझा बूझकर गंभीर रूप से घायल युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सा ने उनका इलाज किया. वहीं घटनास्थल पर मृत पड़े युवक को भी पुलिस ने सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई है. बाइक में रजिस्टर्ड नंबर के आधार पर पुलिस ने संबंधित नंबर पर काल कर जानकारी दिए , लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं और नाम क्या है. वहीं सदर अस्पताल में भर्ती घायल युवक को भी होश नहीं आया है, जिससे दोनों का नाम पता लगाया जा सके. हालांकि पुलिस परिजनों को पता लगाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: संतोष गंगवार बनाये गए झारखंड के नए राज्यपाल, जानिए अबतक का राजनीतिक सफर
Chaibasa Accident News