सोमवार से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारम्भ हो गया है। महाकुम्भ में देश भर के अखाड़ों से निराले रंग-रूप वाले बाबाओं का आगमन हो रहा है। सबकी अपनी छटा भी निराली है और उनकी चर्चा भी आम होने लगी है। इन बाबाओं में एक ऐसे बाबा भी प्रयागराज पधारे हैं जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इन बाबा की विशेषता यह है कि यह खाते-पीते नहीं, सिर्फ चाय पीते हैं। इस कारण इन्हें चाय वाले बाबा का नाम भई मिला हुआ है। उत्तर प्रदेश के ही प्रतापगढ़ यह बाबा 40 सालों से हैं मौन धारण किये हुए हैं। उन्होंने न कुछ खाया और न ही कुछ बोला। उन्होंने मौन रहने और भोजन न करने की कसम खा रखी है। लेकिन बारे में जो सबसे रोचक जानकारी मिली है, वह यह है कि यह यूपीएससी एस्पिरेंट्स की मदद भी करते हैं।
उनके एक छात्र के अनुसार, बाबा उसे यूपीएससी की परीक्षा के लिए मार्गदर्शन देते रहते हैं। बाबा उसे वाट्सऐप के माध्यम से तैयारी करने की सलाह देते रहते हैं। जो भी हो चाय वाले बाबा कुम्भ मेले में चर्चा खूब बटोर रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड कैडर के 10 आईपीएस को लेवल 12 वेतनमान में मिली प्रोन्नति