Chacha Chaudhary aur Chunavi Dangal: चुनाव आयोग ने बच्चों और युवा पीढ़ी को चुनावी ज्ञान देने के लिए कॉमिक किरदारों के साथ अनोखी पहल शुरू की है. चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) और साबू जैसे कार्टून कैरेक्टर के माध्यम चुनाव आयोग ने बच्चों को चुनावी प्रक्रिया और चुनावों के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा तैयार किए गए लोकप्रिय हास्य चरित्र ‘चाचा चौधरी’ को शामिल करने की योजना बनाई है.
चुनाव आयोग ने बुधवार को दो कॉमिक पुस्तकों का अनावरण किया. इन पुस्तकों में बच्चों के बीच मतदान और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह और बिल्लू जैसे कॉमिक किरदारों का इस्तेमाल किया गया है.
चुनाव आयोग के अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट के माध्य से बताया कि चाचा चौधरी, (Chacha Chaudhary)साबू, राका, धमाका सिंह, बिल्लू और अन्य हास्य पात्रों को अब बच्चों को चुनाव के बारे में शिक्षित करने के लिए नियोजित किया जाएगा. प्राण कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित ‘चाचा चौधरी और चुनावी दंगल’ नामक एक अनूठी हास्य पुस्तक पेश की गई है.

इसके साथ ही आयोग ने कॉमिक बुक की 30,000 मुफ्त प्रतियों के वितरण की घोषणा की, जिसे बच्चे डिजिटल रूप से भी एक्सेस कर सकते हैं. “चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) का दिमाग कंप्यूटर से तेज़ चलता है” और अब उनकी चतुर बुद्धि का उपयोग ईसीआई के व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) प्रभाग द्वारा किया जाएगा. SVEEP का मतलब व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम है जो मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और भारत में मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है.
“Chacha Chaudhary ka dimag computer se tez chalta hai”, and his formidable intellect will now be harnessed by SVEEP division of ECI . 30,000 copies will be distributed free & lakhs of children will also view them digitally. The comic has 10 short stories on electoral aspects pic.twitter.com/2nrml3RQi3
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) September 20, 2023
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड -बिहार
ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण बिल पास, ऐतिहासिक विधेयक पर लोकसभा ने लगाई मुहर