समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Chacha Chaudhary aur Chunavi Dangal: ‘चाचा चौधरी’ और ‘साबू’ बच्चों को देंगे चुनावी ज्ञान, चुनाव आयोग ने जारी की कॉमिक बुक

image source : social media

Chacha Chaudhary aur Chunavi Dangal: चुनाव आयोग ने बच्चों और युवा पीढ़ी को चुनावी ज्ञान देने के लिए कॉमिक किरदारों के साथ अनोखी पहल शुरू की है. चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) और साबू जैसे कार्टून कैरेक्टर के माध्यम चुनाव आयोग ने बच्चों को चुनावी प्रक्रिया और चुनावों के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा तैयार किए गए लोकप्रिय हास्य चरित्र ‘चाचा चौधरी’ को शामिल करने की योजना बनाई है.

चुनाव आयोग ने बुधवार को दो कॉमिक पुस्तकों का अनावरण किया. इन पुस्तकों में बच्चों के बीच मतदान और चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह और बिल्लू जैसे कॉमिक किरदारों का इस्तेमाल किया गया है.

ECI ने बच्चों में चुनाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कॉमिक पुस्तकें जारी कीं

चुनाव आयोग के अधिकारी ने एक्स पर पोस्ट के माध्य से बताया कि चाचा चौधरी, (Chacha Chaudhary)साबू, राका, धमाका सिंह, बिल्लू और अन्य हास्य पात्रों को अब बच्चों को चुनाव के बारे में शिक्षित करने के लिए नियोजित किया जाएगा. प्राण कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित ‘चाचा चौधरी और चुनावी दंगल’ नामक एक अनूठी हास्य पुस्तक पेश की गई है.

image source : social media

इसके साथ ही आयोग ने कॉमिक बुक की 30,000 मुफ्त प्रतियों के वितरण की घोषणा की, जिसे बच्चे डिजिटल रूप से भी एक्सेस कर सकते हैं. “चाचा चौधरी (Chacha Chaudhary) का दिमाग कंप्यूटर से तेज़ चलता है” और अब उनकी चतुर बुद्धि का उपयोग ईसीआई के व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) प्रभाग द्वारा किया जाएगा. SVEEP का मतलब व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम है जो मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता फैलाने और भारत में मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए भारत के चुनाव आयोग का प्रमुख कार्यक्रम है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण बिल पास, ऐतिहासिक विधेयक पर लोकसभा ने लगाई मुहर