केन्द्र सरकार शुरू करेगी सहकारी टैक्सी सेवा, आम जन और चालकों को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार जल्द ही सार्वजनिक परिवहन के लिए एक नयी योजना लेकर आ रही है, जिसका फायदा आमजन को तो होगा ही पूरा मुनाफा टैक्सी चालकों की जेब में जायेगा। जल्द ही ओला और उबर की तर्ज पर सहकारी टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा दोपहिया और चारपहिया के रूप में होगी। इसमें सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका सारा मुनाफा सीधे टैक्सी चालकों को मिलेगा, किसी बड़े बिजनेसमैन को नहीं। लोकसभा में यह घोषणा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की। उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि सरकार एक ऐसी सहकारी बीमा कम्पनी शुरू करने जा रही है जो आने वाले वर्षों में देश की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी बन जायेगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह कदम आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और सहकारिता मॉडल को नयी तकनीक से जोड़ने के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना ट्रांसपोर्ट और बीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है, साथ ही आम लोगों के लिए नये अवसर खोल सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: बोकारो में बनेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, विधानसभा में बोले रामदास सोरेन