समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

केन्द्र सरकार का सदन में बड़ा बयान: एमएसपी पर ऐलान पांच राज्यों के चुनाव के बाद

Announcement on MSP after the elections of five states

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर लंबा आंदोलन चलाया था। इस आन्दोलन के कारण सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। इस आन्दोलन में किसानों की सबसे बड़ी मांग थी एमएसपी के लिए कानून बनाना। सरकार ने किसानों की शर्तें मानते हुए किसानों को लिखित आश्वासन दिया था कि वह एमएसपी को लेकर एक कमेटी गठित करेगी। इसी को लेकर अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने राज्यसभा में नयी जानकारी दी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने सदन को बताया कि केंद्र सरकार पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद एमएसपी को लेकर कमेटी का ऐलान करेगी, जो एमएसपी को लेकर कोई रास्ता निकालेगी। इस कमेटी में किसान संगठनों के नेता भी शामिल होंगे।

बता दें कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ एमएसपी पर कानून किसानों की बड़ी मांग थी। किसान नेताओं की दलील है कि बड़े व्यापारी किसानों से सस्ते में अनाज खरीदते हैं और उसे एमएसपी पर बेचते हैं। इसीलिए किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिल पाता। ऐसे में किसानों के लिए एमएसपी को लेकर कानून जरूरी है।

यह भी पढ़ें: अपने समृद्ध वाइल्डलाइफ से पर्यटकों को मोहेगा झारखंड,पर्यटकों के लिए जंगल में लगेगा कैंप

Related posts

क्रूज से Aryan Khan को किडनैप किया गया, मांगी गई थी 25 करोड़ रुपये की फिरौती- Nawab Mallik

Sumeet Roy

चीन अरुणाचल प्रदेश को मानता है अपनी संपत्ति, बदल दिये हैं 15 स्थानों के नाम, भारत को मंजूर नहीं

Pramod Kumar

Nitish Kumar की स्टाइल में ‘छोटी मछली’ को पकड़ा है, सरकार में आएंगे तो ‘बड़ी मछली’ पकड़ेंगे- Tejashwi Yadav

Sumeet Roy