न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दुनिया के छोटे से देश सामोआ में नये साल का जश्न शुरू हो गया। भारतीय समयानुसार जैसे ही घड़ी की सूइयां 3.30 मिनट पर पहुंचीं यहां आतिशबाजी की लहरियों से आकाश प्रकाशित हो उठा। दुनिया के दूसरे छोर पर स्थित छोटे-से देश सामोआ, टोंगा, क्रिसमस द्वीप और किरिबाती भी इसी के साथ नये साल के जश्न में डूब गये हैं। नए साल के स्वागत की तैयारियां पूरी दुनिया में की जाती है. नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है।
नए साल का स्वागत सबसे पहले ओशिआनिया क्षेत्र के लोग करते हैं। इनमें टोंगा, समोआ और किरिबाटी नये साल का स्वागत करने वाले पहले देश हैं। टोंगा के प्रशांत द्वीप सबसे पहले नए साल का दिन उगता है, इसका मतलब है कि यहां सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand मिल गया रिबिका पहाड़िन का सिर! साहिबगंज के तालाब से मानव सिर मिला तो क्या कहा पुलिस ने?