नये साल का जश्न मनाना सख्त नाजायज! चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ ने जारी कर दिया फतवा

नये साल का जश्न मनाना हराम है! यह हम नहीं, चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ का कहना है। इतना ही नहीं, नये साल का जश्न नहीं मनाने के लिए बाकायदा फतवा भी जारी करर दिया है। चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ ने नये लड़के और लड़कियों को हिदायत दी है कि वे नये साल का जश्न ना मनायें।

इसकी घोषणा करते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ ने नये साल के जश्न को लेकर एक फ़तवा जारी किया है। नये साल पर जो नौजवान युवा और युवती जश्न न मनायें। नये साल का जश्न मनाना फक्र की बात नहीं है।

बरेलवी ने नये साल का जश्न न मनाने की वजह भी बतायी है। उन्होंने कहा कि नये साल का जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए। इसकी बधाई नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि नए साल से ईसाइयों का नया साल यानी अंग्रेजी साल शुरू होता है। किसी भी गैर-मजहबी प्रथाओं को मनाना मुसलमानों के लिए सख्त नाजायज है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: आज रात होगी Spadex मिशन की लॉन्चिंग, ISRO ने पूरी की तैयारी